निर्भया केस के दोषी विनय शर्मा की राष्ट्रपति से अपील- मेरी दया याचिका वापस करें

निर्भया केस में दोषियों में से एक विनय शर्मा ने राष्ट्रपति को भेजी याचिका तुरंत हटाने की मांग की है। उसने कहा है केंद्रीय गृह मंत्रालयकी ओर से राष्ट्रपति को भेजी उसकी दया याचिका के लिए न तो उसकी मंजूरी ली गई थी और न ही उसने उस पर साइन किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

निर्भया कांड के दोषियों में से एक विनय शर्मा ने राष्ट्रपति से अपनी दया याचिका की फाइल वापस करने की मांग की है। दोषी विनय शर्मा ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपील की कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उसकी दया याचिका की जो फाइल अंतिम फैसले के लिए भेजी गई है, उसे तुरंत वापस कर दिया जाए, क्‍योंकि उसमें उसके हस्‍ताक्षर नहीं हैं और न ही यह उसके द्वारा अधिकृत है।

निर्भया के दोषी की इस अपील को मामले को और उलझाने और इसमें देरी किए जाने की चाल के तौर पर देखा जा रहा है, क्‍योंकि राष्‍ट्रपति के पास गृह मंत्रालय की ओर से जो फाइल भेजी गई है उसके खारिज होने के बाद उसे जल्‍द ही फांसी पर लटकाया जा सकता है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को दया याचिका की फाइल अंतिम फैसले के लिए राष्‍ट्रपति कोविंद को भेजी थी और उसे खारिज करने की अनुशंसा भी की थी।


इससे पहले दिल्‍ली सरकार ने भी विनय की दया याचिका खारिज कर दी थी और उपराज्यपाल अनिल बैजल की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में कहा गया था कि दोषी को किसी भी सूरत में माफी नहीं मिलनी चाहिए, क्‍योंकि उसका कृत्‍य जघन्‍य है और माफी के योग्‍य नहीं है।

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में निर्भया के साथ 16 दिसंबर, 2012 को गैंगरेप किया गया था। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस कांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। उन्हीं में से एक विनय ने फांसी की सजा से माफ करने के लिए अर्जी दी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia