NIA ने गोल्डी बराड़, उसके सहयोगी की कोई भी अहम सूचना देन पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा, पहचान गुप्त रखी जाएगी

एजेंसी ने दोनों व्यक्तियों में से किसी की भी गिरफ्तारी में अहम कोई भी सूचना देने पर 10-10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही कहा कि “सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी”।

एनआईए ने गोल्डी बराड़, उसके सहयोगी की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा
एनआईए ने गोल्डी बराड़, उसके सहयोगी की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा
user

पीटीआई (भाषा)

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को चंडीगढ़ में “जबरन वसूली और गोलीबारी” मामले में वांछित एवं कनाडा में रह रहे आतंकवादी गोल्डी बराड़ तथा एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना साझा करने वाले व्यक्तियों को 10-10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की।

जांच एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों आरोपी इस साल आठ मार्च को जबरन वसूली के लिए एक व्यापारी के घर पर गोलीबारी करने के मामले में वांछित हैं।

इसमें कहा गया कि पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब शहर के आदेश नगर निवासी शमशेर सिंह के पुत्र सतविंदर सिंह उर्फ ​​सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ और पंजाब के ही राजपुरा स्थित बाबा दीप सिंह कालोनी निवासी सुखजिंदर सिंह के पुत्र गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी ढिल्लों उर्फ ​​गोल्डी राजपुरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बयान में कहा गया, “एनआईए ने बुधवार को चंडीगढ़ में जबरन वसूली और एक व्यवसायी के घर पर गोलीबारी के मामले में वांछित आतंकवादी गोल्डी बराड़ और एक अन्य गैंगस्टर की तलाश में अपने तंत्र को सक्रिय किया और उनकी गिरफ्तारी पर नकद इनाम की घोषणा की।”

एजेंसी ने दोनों व्यक्तियों में से किसी की भी गिरफ्तारी में अहम कोई भी सूचना देने पर 10-10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही कहा कि “सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी”।

इस संबंध में सूचना एनआईए के मुख्यालय के टेलीफोन नंबर पर या ईमेल, व्हाट्सऐप अथवा टेलीग्राम ऐप के जरिये दी जा सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia