मध्य प्रदेश के भोपाल में NCB ने 1800 करोड़ का ड्रग्स जब्त किया, फैक्ट्री में बनाया जा रहा था, दो लोग गिरफ्तार
हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स की अब तक की बड़ी खेप पकड़ी थी। अधिकारियों के अनुसार, 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम 'हाइड्रोपोनिक मारिजुआना' जब्त किया गया था। जिसकी कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये बताई गई थी।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की संयुक्त टीमों ने भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 1,814 करोड़ की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स जब्त की है। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), दिल्ली ने मिलकर यह सफल ऑपरेशन किया है।
अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) और दिल्ली के स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को भोपाल के समीप बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में छापे मारे और ठोस तथा तरल रूप में कुल 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया।एटीएस ने एक बयान में कहा कि यह सबसे बड़ी अवैध फैक्टरी है, जिस पर अभी तक गुजरात एटीएस ने छापा मारा है। इस फैक्टरी में हर दिन 25 किलोग्राम एमडी मादक पदार्थ बनाया जाता है।
इसमें कहा गया है कि जब फैक्टरी में छापा मारा गया तो उस समय बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बनाने की प्रक्रिया जारी थी। एटीएस ने बताया कि अभियान के दौरान प्राधिकारियों ने ठोस और तरल रूप में 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,814.18 करोड़ रुपये है। उसने बताया कि इस अभियान के दौरान अमित चतुर्वेदी (57) और सान्याल प्रकाश बाने (40) नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि बाने को पहले 2017 में महाराष्ट्र के अंबोली में एमडी मादक पदार्थ जब्त करने के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था और वह पांच साल तक जेल में रहा था। एटीएस ने कहा, ‘‘रिहा होने के बाद उसने मुनाफा कमाने के लिए अवैध रूप से एमडी बनाने और बेचने के लिए सह-आरोपी चतुर्वेदी के साथ मिलकर साजिश रची तथा भोपाल के बाहरी इलाके में एक फैक्टरी को किराये पर लेने का फैसला किया।’’ उसने बताया कि दोनों आरोपियों ने छह-सात महीने पहले फैक्टरी को किराये पर लिया था। तीन-चार महीने पहले उन्होंने कच्चा माल तथा उपकरण एकत्रित किए और एमडी बनाना एवं बेचना शुरू कर दिया।
हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स की अब तक की बड़ी खेप पकड़ी थी। अधिकारियों के अनुसार, 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम 'हाइड्रोपोनिक मारिजुआना' जब्त किया गया था। जिसकी कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये बताई गई थी। स्पेशल सेल टीम ने महिपालपुर से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। गोयल इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का प्रमुख वितरक बताया गया था। एक अक्टूबर को महिपालपुर में एक गोदाम के बाहर सबको गिरफ्तार किया गया था, जहां 22 कार्टन में 547 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना मिला था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia