अरुणाचल में उग्रवादियों का हमला, एक विधायक समेत 11 लोगों की मौत
अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। खोनसा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के विधायक त्रिओंग अबोह समेत 11 लोगों की मंगलवार को संदिग्ध नागा उग्रवादियों ने हत्या कर दी।
अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। खोनसा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के विधायक त्रिओंग अबोह समेत 11 लोगों की मंगलवार को संदिग्ध नागा उग्रवादियों ने हत्या कर दी। इनके वाहन पर गोलीबारी कर इन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। विधायक असम के डिब्रूगढ़ से कोंसा जा रहे थे। इसी बीच वाहन पर उग्रवादियों ने गोलीबारी की। पुलिस ने कहा कि यह घटना अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में बोगापानी इलाके में पूर्वान्ह करीब 11.30 बजे हुई।
इस हमले में विधायक के पीएसओ (सुरक्षा अधिकारी) को भी गोली लगी है और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हाल ही में विधायक तिरंग अबो अबोह ने एनपीपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के उग्रवादियों पर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगा है। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे बेहद खौफनाक हैं। उग्रवादियों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और उसमें मौजूद सभी लोगों को भून डाला।
इस घटना पर मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, एनपीपी इस घटना से बेहद हैरान है और यह सुन कर बेहद दुख हुआ कि इस हमले में विधायक तिरंग अबो अबोह की मौत हो गई। विधायक पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट किया, "उग्रवादियों द्वारा खोनसा के विधायक तिरोंग अबोह और कई अन्य लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या से बेहद सदमे में हूं। हम इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी। मेरी संवेदनाएं मारे गए लोगों के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 May 2019, 7:00 PM