उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्रधान की हत्या के बाद बवाल, भीड़ ने पुलिस चौकी समेत कई वाहन फूंके

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। जिसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अधिकारियों को मामले में शामिल अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्ति जब्त करने और एनएसए लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ में एक प्रधान की हत्या के बाद जमकर बवाल मचा हुआ है। हत्या से आक्रोशित भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ के बाद कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इस दौरान भीड़ ने पुलिस वालों पर जमकर पथराव करते हुए एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया है। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग की भी खबर है। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

घटना आजमगढ़ के तरवा थाना इलाके के बांसगांव का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शाम आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव के प्रधान सत्यमेव राम को कुछ लोगों ने घर से बुलाकर सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव वाले आक्रोशित हो गए और सड़क पर तोड़फोड़ और आगजनी करने लगे।

खबर मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। भीड़ ने पुलिस वालों पर भी हमला कर दिया। इस दौरान भीड़ ने तरवा थाने की बोगरिया पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ के तोड़फोड़ और आगजनी करने और रोड जाम करने से एक वाहन से कुचलकर एक 16 साल के लड़के की मौत की भी खबर है।

हालात कंट्रोल से बाहर होने के बाद जिले से भारी फोर्स बुलानी पड़ी है। खबर है कि आक्रोशित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी है, जिसके बाद अब हालात नियंत्रण में बताया जा रहा है। पुलिस ने प्रधान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं। गांव में भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई है।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। जिसके बाद सीएम के आदेश पर स्थानीय थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अधिकारियों को मामले में शामिल अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त करने और एनएसए लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत मिलने वाली सहायता के अलावा दोनों मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Aug 2020, 11:51 PM