MP: खेत में एक ही परिवार के 5 लोगों के कंकाल मिलने से हड़कंप, 2 महीने से थे लापता, 5 लोग हिरासत में लिए गए

नेमावर थाने के प्रभारी अश्विन सिंह सेंगर ने बताया कि लापता पांचों लोगों के कंकाल 10 फीट गहरे गड्ढे से निकाले गए हैं। शवों एक खेत में दफनाया गया था। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक खेत में एक ही परिवार के पांच लोगों के कंकाल बरामद किए गए। यह आदिवासी परिवार दो माह से लापता थे। पुलिस ने कुछ लोगों केा हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नेमावर थाने के मेला रोड के करीब के खेत में लगभग 10 फुट गहरे गड्ढे से पांच लोगों के कंकाल बरामद किए गए हैं। पुलिस यहां तक लापता हुए परिवार के मोबाइल का पता करते हुए पहुंची। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। मृतकों में महिला और उसकी दो बेटियां भी हैं।


नेमावर थाने के प्रभारी अश्विन सिंह सेंगर ने बताया कि लापता पांचों लोगों के कंकाल 10 फीट गहरे गड्ढे से निकाले गए हैं। शवों एक खेत में दफनाया गया था। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia