मध्य प्रदेशः इंदौर में कार में मिला करणी सेना के नेता का शव, उलझी मौत की गुत्थी, जांच में जुटी पुलिस
मोहित अपने दोस्त की कार लेकर निकला हुआ था और उसने बाद में अपने साथी आकाश और अंशुल को फोन किया और मौके पर आने को कहा। जब उसके दोस्त वहां पहुंचे तो कार के गेट बंद थे और वह खून से लथपथ अंदर पड़ा हुआ था।
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज घटना में एक कार से करणी सेना के नेता मोहित सिंह पटेल का शव मिला है। प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले मोहित के सीने में दो गोलियां लगी पाई गई है। कार में पास से ही उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद की गई है, जिससे मोहित की मौत की गुत्थी उलझ गई है, जिसे सुलझाने के लिए पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
इंदौर जोन दो के डीसीपी अभिषेक आनंद ने मीडिया को बताया कि कनाडिया थाना क्षेत्र के करीब स्थित बाईपास पर मोहित पटेल का शव रात लगभग 11 बजे कार के भीतर मिला है, उनके मित्र गंभीर हालत में मोहित को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहित के सीने में दो गोलियां लगी थीं। गोली करीब से मारी गई है।
अब तक की जांच में पता चला है कि मोहित अपने दोस्त की कार लेकर निकला हुआ था और उसने बाद में अपने साथी आकाश और अंशुल को फोन किया और मौके पर आने को कहा। जब उसके दोस्त वहां पहुंचे तो कार के गेट बंद थे और वह खून से लथपथ अंदर पड़ा हुआ था। मोहित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मोहित के सीने में दो गोलियां लगी हुई थीं। उसे गोली करीब से मारी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार मोहित प्रॉपर्टी का कारोबार करता था और उसके पिता खेती किसानी करते हैं। मोहित की मौत के लेकर गुत्थी उलझी हुई है इसलिए वह मोहित के मित्रों से पूछताछ कर रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia