मध्य प्रदेशः बड़े उद्योगपति पर पत्नी को पीटने का आरोप, सरकार ने शिकायत होने पर कार्रवाई की बात कह झाड़ा पल्ला

मामला राज्य के बड़े बिजनेस घरानों में से एक डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक अजय हरिनाथ सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह से जुड़ा हुआ है। अस्पताल में इलाजरत अमृता सिंह का आरोप है कि उनकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके चलते पैर और सिर में चोट आई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़े उद्योगपति पर उनकी पत्नी ने वर्षों तक प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। घायल महिला वर्तमान में अस्पताल में है, लेकिन अभी यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है। इस बीच राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने यह कहकर एक तरह से पल्ला झाड़ लिया है कि अगर शिकायत आएगी तो कार्रवाई होगी।

यह मामला है राज्य के बड़े बिजनेस घरानों में से एक डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक अजय हरिनाथ सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह से जुड़ा हुआ है। अमृता सिंह का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अमृता सिंह का आरोप है कि उनकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके चलते पैर और सिर में चोट आई है। इतना ही नहीं शरीर पर कई चोट के निशान हैं।


अमृता सिंह ने एक वीडियो जारी कर अपनी स्थिति का ब्यौरा दिया है और कहा है कि "पिछले 11 साल से अजय सिंह से परेशान हूं। मेरी शादी 20 जनवरी 2011 में हुई थी। जब मैं सात महीने के पेट से थी तब पता चला कि वह पहले ही शादीशुदा है। तब पति ने मुझे बहुत मारा था जिससे मेरी बच्चेदानी का मुंह खुल गया था और मैं दो महीने अस्पताल में भर्ती रही थी। वर्ष 2011 से लगातार प्रताड़ना झेल रही हूं।"

बताया गया है कि कोरोना काल में अजय सिंह ने कई हजार लोगों को नौकरी देने का दावा किया था। साथ ही उन्हें टाइम्स पावर मैन और यंग आइकॉन इंटर्नप्रेन्योर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनका कारोबार देश ही नहीं कई अन्य देशों में भी फैला है। वे बैंकिंग ग्रुप, माइनिंग, फार्मास्यूटिकल, फिल्म से लेकर ऑटोमोबाइल, शिपिंग आदि के क्षेत्रों में भी काम करते हैं।


इस पूरे मामले पर अब तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले को लेकर कहा है कि "यह पति-पत्नी का मामला है, अभी उसकी गहराई तक हम नहीं पहुंचे हैं, जहां तक न्याय की गुहार है, यह मध्यप्रदेश है शिवराज जी की सरकार है, कानून का राज है, सभी को न्याय मिलेगा।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia