बिहार में शराब माफिया ने पुलिस और उत्पाद अधिकारियों को बनाया बंदी, 14 आरोपी गिरफ्तार
जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को टीम के बंदी बनाए जाने की सूचना मिली तो उन्होंने फौरन पटखौली आउटपोस्ट, नौरंगिया थाना और लौकरिया थाना से भारी तादाद में पुलिस बल को धड़ौली ढांगर टोली गांव भेजा जिसने बंदी बनाई गई टीम को छुड़ा लिया।
बिहार के बगहा में शराब माफिया की दबंगई सामने आई है। यहां के एक गांव में छापेमारी करने गए पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों को माफिया के लोगों ने बंदी बना लिया। इस दौरान महिला कान्सटेबल के साथ बदसलूकी भी की गई। बाद में पुलिस ने कार्रवाई कर 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर पहुंची जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की एक टीम ने धड़ौली ढांगर टोली गांव से एक महिला गायत्री देवी को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। टीम ने गायत्री देवी को थाने ले जाने के लिए जैसे ही पुलिस वैन में बैठाया, उसी दौरान गांव वालों ने टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया।
आरोप है कि शराब माफिया के उकसावे पर ग्रामीणों ने पूरी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को ही बंदी बना लिया जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह कर रहे थे। जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने पटखौली आउटपोस्ट, नौरंगिया थाना और लौकरिया थाना से भारी तादाद में पुलिस बल को धड़ौली ढांगर टोली गांव भेजा जिसने बंदी बनाई गई टीम को छुड़ा लिया।
लौकरिया थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हमने देर रात कार्रवाई कर बंदी बनाए गए पुलिस और उत्पाद विभाग के कर्मचारियों को छुड़ा लिया है। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब के साथ गिरफ्तार गायत्री देवी और अन्य दूसरे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia