बिहार में तार-तार हुई कानून व्यवस्था, चोर कीमती सामान के साथ लड़की को भी उठा ले गए
अभी हाल ही में राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में दिनदहाड़े घऱ में घुसकर बलपूर्वक एक लड़की को उठा लेने का मामला सामने आया था। पूरे सूबे में आए दिन सामने आ रही ऐसी घटनाओं में बीजेपी-जेडीयू की नीतीश सरकार पर सवालिया निशान लगा दिया है।
बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में चोरी और अपहरण का मामला सामने आया है। यहां चोर घर से कीमती सामान के साथ एक नाबालिग लड़की को भी साथ ले गए। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में काफी गुस्सा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सवरेजी गांव के एक व्यक्ति के घर में रविवार की रात चोर घुस गए। पीड़ितों का आरोप है कि 10-12 की संख्या में आए चोरों ने घर में रखे नकदी समेत कई कीमती सामानों की चोरी कर ली और जाते-जाते घर के मालिक की एक नाबालिग पुत्री को भी साथ ले गए।
इस बारे में मीरगंज थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार ने बताया कि चोरी के सामान के साथ लड़की के गायब होने की लिखित शिकायत दी गई है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने अपने ही पड़ोस के एक युवक पर आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि जिस युवक को आरोपी बनाया गया है, उससे पीड़ित परिवार का पहले से ही जमीन विवाद चल रहा है। पुलिस इस विवाद में भी मामला दर्ज करने की संभावना जता रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस विभिन्न पहलुओं से पूरे मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बिहार में सुशासन का दावा करने वाले सीएम नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद से राज्य में आए दिन कानून-व्यवस्था को तार-तार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में दिनदहाड़े घऱ में घुसकर बलपूर्वक एक लड़की को उठा लेने का मामला सामने आया था। पूरे सूबे में आए दिन सामने आ रही ऐसी घटनाओं में बीजेपी-जेडीयू की नीतीश सरकार पर सवालिया निशान लगा दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia