कोलकाता रेप-मर्डरः पीड़िता के घर पहुंची CBI की टीम, परिवार वालों का लिया बयान, 5 डॉक्टर को किया तलब

सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम गुरुवार दोपहर को पीड़िता के घर पहुंची। सीबीआई ने पीड़िता के माता-पिता से पूछताछ की। पूछताछ के बाद जांच टीम बाहर आ गई। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम ने पीड़िता के परिवार का बयान दर्ज किया है।

पीड़िता के घर पहुंची CBI की टीम, परिवार वालों का लिया बयान, 5 डॉक्टर को किया तलब
पीड़िता के घर पहुंची CBI की टीम, परिवार वालों का लिया बयान, 5 डॉक्टर को किया तलब
user

नवजीवन डेस्क

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। एजेंसी की एक टीम गुरुवार को पीड़िता के घर पहुंची और परिवार वालों का बयान रिकॉर्ड किया। इसके बाद सीबीआई ने अस्पताल के पांच डॉक्टरों के समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की जांच की जिम्मेदारी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को दी गई है। गुरुवार को सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम पीड़िता के घर पहुंची। सीबीआई ने पीड़िता के माता-पिता से पूछताछ की। पूछताछ के बाद जांच टीम बाहर आ गई। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम ने पीड़िता के परिवार का बयान दर्ज किया है।


पीड़िता के घर पूछताछ के कुछ देर बाद शाम में सीबीआई टीम ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के पांच डॉक्टर्स को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि ये पता नहीं चला है कि पूछताछ के लिए बुलाए गए ये डॉक्टर्स संदेह के घेरे में हैं या पीड़िता के करीबी दोस्त थे।

पिछले दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई। वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थी और हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थी। अस्पताल के कर्मचारियों ने दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल की आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था। इस केस को लेकर राज्य की टीएमसी सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia