कर्नाटकः पॉक्सो केस में BJP नेता येदियुरप्पा की बढ़ी मुश्किलें, CID ने दायर किया आरोप पत्र
यह मामला 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा ने इस साल दो फरवरी को बेंगलुरु के डॉलर्स कॉलोनी स्थित अपने आवास पर एक बैठक के दौरान उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पा पर लगे नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपों की जांच कर रहे अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने गुरुवार को पॉक्सो मामलों की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर कर दिया। आरोप पत्र दायर होने के बाद बीजेपी नेता येदियुरप्पा की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है।
यह मामला 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा ने इस साल दो फरवरी को बेंगलुरु के डॉलर्स कॉलोनी स्थित अपने आवास पर एक बैठक के दौरान उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी। येदियुरप्पा ने आरोप से इनकार किया था और कहा था कि "लोग मेरे खिलाफ साजिश रचने वालों को सबक सिखाएंगे।"
मामला सामने आने के बाद इस साल मार्च में सदाशिवनगर पुलिस ने बीजेपी के दिग्गज नेता के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन ने एक आदेश जारी कर मामला विस्तृत जांच के लिए सीआईडी को भेज दिया था। सीआईडी ने मामले के संबंध में 17 जून को करीब तीन घंटे तक येदियुरप्पा से पूछताछ की थी।
येदियुरप्पा पर आरोप लगाने वाली 54 वर्षीय महिला की पिछले महीने फेफड़ों के कैंसर के कारण एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद पीड़िता के भाई ने बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद येदियुरप्पा के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। लेकिन कर्नाटक हाईकोर्ट ने आदेश पारित कर सीआईडी को मामले में येदियुरप्पा को गिरफ्तार करने से रोक दिया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia