कंझावला कांडः घटनास्थल का दौरा करेगी गुजरात फॉरेंसिक टीम, जुटाएगी अंजलि की मौत से जुड़े साक्ष्य

अंजलि की 1 जनवरी के तड़के कंझावला इलाके में सड़क पर नग्न हालत में लाश मिली थी। पुलिस के अनुसार उसकी मौत दुर्घटना की वजह से हुई। उसकी स्कूटी की एक कार से टक्कर हो गई थी, जिससे वह कार के नीचे आ गई थी और कार उसके शरीर को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटती रही थी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में 1 जनवरी के तड़के सड़क पर हुई अंजलि की मौत मामले में एक ताजा घटनाक्रम में गुजरात के गांधीनगर की नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के पांच फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल का दौरा करेगी और वहां से साक्ष्य जुटाएगी।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हरेंद्र के. सिंह के अनुरोध पर नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की टीम गुजरात से राष्ट्रीय राजधानी आ रही है। पांच सदस्यीय टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर अंजलि की मौत से संबंधित फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाएगी।


बता दें कि 31 दिसंबर की रात घर से निकली अंजलि की 1 जनवरी के तड़के सुल्तानपुरी थाना के कंझावला इलाके में सड़क पर नग्न हालत में लाश मिली थी। पुलिस के अनुसार अंजलि की दर्दनाक मौत दुर्घटना की वजह से हुई। घटना के समय वह स्कूटी चला रही थी, जिसकी एक कार से टक्कर हो गई थी, जिसके बाद वह कार के नीचे आ गई थी और कार उसके शरीर को लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटती रही थी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों आशुतोष, अंकुश खन्ना, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया है। अंकुश को कोर्ट ने जमानत दे दी है और बाकी सभी अभी हिरासत में हैं। वहीं इस मामले में गवाह के तौर पर सामने आई अंजलि की दोस्त निधि को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। अंजलि के परिवार ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia