जम्मू-कश्मीर: छेड़खानी से बचने के लिए चलती कार से कूदीं दो लड़कियां, लिफ्ट देने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
कुपवाड़ा पुलिस ने बताया कि मामले में क्रालगुंड पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि सार्वजनिक हित में, माता-पिता और अभिभावकों से आग्रह किया जाता है कि वह अपने बच्चों को जागरुक करें कि वे अजनबियों से लिफ्ट न लें।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें लिफ्ट देने के बहाने दो किशोरियों से छेड़खानी की कोशिश की गई। बदमाशों से बचने के लिए दोनों किशोरियों ने चलती कार से कूदकर किसी तरह अपने आपको बचाया। गनीमत रही कि इस घटना में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं। यह घटना रासरीपोरा के पास की है।
कुपवाड़ा पुलिस ने बताया कि क्रालगुंड पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि दो किशोरियों ने वाटरगाम जाने के लिए रासरीपोरा में निजी वाहन से लिफ्ट मांगी थी। पुलिस ने कहा कि वाहन में सवार होने पर चालक और एक अन्य व्यक्ति ने लड़कियों से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया, जिसके बाद वह रासरीपोरा में चलती कार से कूद गईं।
कुपवाड़ा पुलिस ने बताया कि इस सूचना के आधार पर क्रालगुंड पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा है कि सार्वजनिक हित में, माता-पिता और अभिभावकों से आग्रह किया जाता है कि वह अपने बच्चों को जागरुक करें कि वे अजनबियों से लिफ्ट न लें।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia