कोरोना लॉकडाउन के बीच बिहार के सीवान में सामाजिक कार्यकर्ता पर अंधाधुंध फायरिंग, हत्या से इलाके में दहशत

लॉकडाउन के बीच बिहार के सीवान में दिनदहाड़े अपराधियों ने सामाजिक कार्यकर्ता शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के भाई के मुताबिक, 6 की संख्या में आये बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। लेकिन कोरोना लॉकडाउन में भी बिहार के अपराधी बेलगाम हैं। बिहार के सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के बीच मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक ब्राह्मण महासंगठन के सीवान जिला के अध्यक्ष भी थे।

पुलिस के मुताबिक, “टिंकू सुबह अपने गांव घेराई में घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने अंधाधुध गोलीबारी कर दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। घायल स्थिति में परिजन उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

मृतक के भाई के मुताबिक टिंकू मंगलवार की सुबह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे तभी 6 की संख्या में बाइक से आये अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते टिंकू को तीन गोलियां लगी जिससे वो वहीं गिर गए। मृतक के भाई के मुताबिक पहले भी उनके एक और भाई की हत्या हो चुकी है जिसमें टिंकू गवाह भी थे।

मृतक के भाई का आरोप है कि प्रशासन से सुरक्षा का आवेदन देकर परिजनों ने बार-बार सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई सुध नहीं ली गई।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia