अमृतसर में घर में घुसकर NRI पर फायरिंग मामले में कमिश्नर का खुलासा, 'भारतीय शूटरों से अमेरिका में बैठकर की गई डील...'

अमृतसर के दबुर्जी गांव में शनिवार को दिनदहाड़े एक एनआरआई पर गोलियां बरसाई गई। एनआरआई अपने घर पर मौजूद थे, इस दौरान उसके घर में दो हथियारबंद घुसे और एनआरआई व्यक्ति को कमरे की ओर ले जाकर गोली मार दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के अमृतसर में एनआरआई के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के मामले में अमृतसर के कमिश्नर रंजीत सिंह ढिल्लों ने अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दो परिवारों के बीच आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की घटना हुई। दोनों परिवार अमेरिका में रहते हैं और उन्होंने इस काम के लिए भारतीय शूटरों को हायर किया था। इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

अमृतसर के दबुर्जी गांव में शनिवार को दिनदहाड़े एक एनआरआई पर गोलियां बरसाई गई। एनआरआई अपने घर पर मौजूद थे, इस दौरान उसके घर में दो हथियारबंद घुसे और एनआरआई व्यक्ति को कमरे की ओर ले जाकर गोली मार दी। इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पीड़ित की पहचान अमेरिका में रहने वाले एनआरआई सुखचैन सिंह के तौर पर की गई।

एनआरआई सुखचैन सिंह पर जब गोली चलाई जा रही थीं, तो उनके घर में मौजूद उनके बच्चे लगातार रहम की भीख मांगते रहे। इधर, हमलावरों के जाने के बाद सुखचैन सिंह को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाश घर में घुसे। बच्चे घर में खेल रहे थे। एक हथियारबंद हमलावर एनआरआई के पास आता है और उसे बंदूक की नोक पर बेडरूम में जाने के लिए कहता है। जब उसने विरोध किया, तो दोनों हमलावरों ने उस पर करीब से गोली चला दी। जब अपराध हुआ, तब पूरा परिवार घर में था और परिवार पीड़ित को बचाने की कोशिश कर रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia