हावड़ा पुलिस ने रामनवमी हिंसा के आरोपी को बिहार के मुंगेर से किया गिरफ्तार, फायरिंग कर हथियार लहराने का है आरोप
आरोपी सुमित शाह ने मुंगेर में अपने दोस्त के घर शरण लिया हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे मुंगेर कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर हिरासत में ले लिया। उस पर हावड़ा थाने में दंगा करने की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा में फायरिंग में शामिल होने के आरोप में बिहार के मुंगेर जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुमित शाह है, जो मुंगेर में अपने दोस्त के घर पर छिपा हुआ था, जहां से उसे सोमवार रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
हावड़ा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में सात सदस्यीय पुलिस टीम ने सोमवार रात मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकसपुर गांव में छापेमारी कर आरोपी सुमित शाह को गिरफ्तार कर लिया है। वह हावड़ा के शिवपुर इलाके में फायरिंग करने और हथियार लहराने में शामिल था।
हावड़ा निवासी सुमित शाह ने मुंगेर में अपने दोस्त के घर शरण लिया हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अधिकारियों ने उसे जिला अदालत मुंगेर में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर लिया। उस पर हावड़ा पुलिस स्टेशन में दंगा करने की संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पिछले हफ्ते रामनवमी के बाद निकाले गए जुलूस के दौरान भारी हिंसा देखने को मिली थी। इस दौरान उपद्रवियों ने कई इलाकों में पथराव और आगजनी की थी। इस दौरान कई जगहों पर फायरिंग की भी खबर थी। वहीं पश्चिम बंगाल के अलावा रामनवमी के बाद बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में भी जमकर हिंसा हुई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia