दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार, कैदियों के बीच चाकूबाजी में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की मौत, तीन घायल

गैंगावार की सूचना के बाद तिहाड़ प्रशासन ने तुरंत सभी कैदियों को काबू में किया और घायलों को पास के डीडीयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान प्रिंस तेवतिया की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल भर्ती हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली की अतिसुरक्षित कही जाने वाली तिहाड़ जेल की 3 नंबर जेल में गैंगवार हुआ है, जिसमें गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या हो गई है। गैंगवार जेल नंबर 3 में शाम 5 बजे हुई, जिसमें 4 कैदी घायल हो गए। सभी घायलों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रिंस तेवतिया को मृत घोषित कर दिया गया। गैंगवार में मारे गए गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया पर 18 से अधिक आपराधिक केस दर्ज थे।

सूत्रों के मुताबिक, जेल नंबर 3 में किसी बात को लेकर दो गुटों के कुछ कैदियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान धारदार हथियार से तेवतिया और उसके साथियों पर वार किया गया जिसमें प्रिंस तेवतिया गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रिंस के ऊपर धारदार हथियार से 7 से 8 खतरनाक वार किये गए, जो जानलेवा साबित हुए।


जेल के अंदर गैंगावार की सूचना के बाद तिहाड़ प्रशासन ने तुरंत सभी कैदियों को काबू में किया और घायलों को पास के डीडीयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान प्रिंस तेवतिया की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल भर्ती हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पुलिस को शुक्रवार शाम 5.10 बजे के करीब तिहाड़ जेल के जेल नंबर 3 में बंद गैंगस्टर के बीच गैंगवार की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया। पुलिस ने हरि नगर थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायल गैंगस्टर से पूछताछ कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia