CBI छापेमारी में रेलवे का पूर्व अधिकारी निकला धनकुबेर, 17 किलो सोना, 1.5 करोड़ कैश बरामद

सीबीआई सूत्रों के अनुसार प्रमोद कुमार जैन 1989 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय रेलवे यातायात अधिकारी हैं। उनके खिलाफ तीन जनवरी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की जांच के बाद आज सीबीआई टीम ने जैन के ठिकानों पर छापेमारी की।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भुवनेश्वर में रेलवे के एक पूर्व अधिकारी प्रमोद कुमार जैन के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान 1.5 करोड़ रुपये कैश, 8.5 करोड़ रुपये का 17 किलोग्राम सोना और 2.5 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि बरामद की गई।

इसके अलावा, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आरोपी और उसके परिवार के नाम पर दर्ज संपत्ति के कई दस्तावेज भी मिले हैं। एजेंसी के अधिकारियों को कैश गिनने में काफी परेशानी हुई। सीबीआई ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अधिकारियोंं ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।


सीबीआई सूत्रों के अनुसार प्रमोद कुमार जैन 1989 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय रेलवे यातायात अधिकारी हैं। उनके खिलाफ तीन जनवरी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की जांच के बाद आज सीबीआई टीम ने जैन के ठिकानों पर छापेमारी की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia