बिहार: पश्चिमी चंपारण के सीवान में संदिग्ध जहरीली शराब से पांच की मौत, पुलिस का कुछ भी कहने से इनकार

पश्चिम चंपारण जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को संदिग्ध जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब बेचने और उसके सेवन की खबरें आती रहती हैं। हाल के दिनों में कई दर्जन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से भी हुई है। ऐसी ही एक और घटना घटी है। पश्चिम चंपारण जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को संदिग्ध जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अवध किशोर मांझी, कमलेश मांझी और नूर मियां के रूप में हुई है, जो सीवान जिले के दरौंडा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले देबर गांव के रहने वाले थे।

मृतक के परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम उन्होंने देशी शराब का सेवन किया था और रात में बेचैनी की शिकायत की थी। नाम ना छापने की शर्त पर पीड़िता के एक रिश्तेदार ने कहा, "हम उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।"


पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दो शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने तीसरे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के घर से शराब के पाउच भी बरामद किए गए हैं।

इस बीच पश्चिमी चंपारण में जिले के नौतन थाना अंतर्गत नौतन टोला गांव में दो व्यक्तियों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया। फिलहाल इस घटना पर पुलिस ने कुछ भी बयान देने से इनकार कर दिया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia