गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशियों को लगाया जा रहा था चुना, चार गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध पश्चिम पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गुरुग्राम साइबर अपराध पुलिस ने सेक्टर 55 इलाके में एक घर से कथित रूप से चलाए जा रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मैच और संगीत कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराने के बहाने विदेशी नागरिकों को ठग रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके पास से चार हेडफोन, चार लैपटॉप और चार चार्जर बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को उस घर पर छापा मारा, जहां से इसका संचालन किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग दूरसंचार विभाग का कोई वैध लाइसेंस या अपने काम से संबंधित कोई अन्य वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।
इसके बाद फर्जी कॉल सेंटर के मालिक सोनू को गिरफ्तार किया गया है, इसके साथ ही आकाश चौहान उर्फ स्काई, सूरज कुमार भारती और सीमांत राघव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध पश्चिम पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी विदेश में होने वाले कन्सर्ट और मैच के टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर इंटरनेट के माध्यम से विदेशियों को ठगते थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia