पंजाब पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 4.94 करोड़ रुपए जब्त

गिरफ्तार तस्कर हाल ही में जम्मू में बरामद 30 किलोग्राम हेरोइन मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है। गौरव यादव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

पंजाब में ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 4.94 करोड़ रुपये जब्त
पंजाब में ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 4.94 करोड़ रुपये जब्त
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा इलाके से मादक पदार्थ के एक संदिग्ध तस्कर को पकड़ा है। एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास से 4.94 करोड़ रुपये जब्त किए गए। उसके कब्‍जे से वाहनों के 38 नकली नंबर प्‍लेट और एक रिवाल्‍वर भी जब्त किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार तस्कर हाल ही में जम्मू में बरामद 30 किलोग्राम हेरोइन मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है। गौरव यादव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई, 2022 से 3,003 बड़ी मछलियों सहित 20,979 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार को यहां मीडिया को बताया कि पुलिस ने 15,434 एफआईआर दर्ज की हैं, इनमें से 1,864 वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित हैं।


उन्होंने कहा कि पुलिस ने नशीली दवाओं से प्रभावित क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाने के अलावा, संवेदनशील मार्गों पर चौकियां लगाने के बाद राज्य भर से 15.10.55 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

गिल ने कहा, इसके अलावा, पंजाब पुलिस ने गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, इससे केवल 15 महीनों में हेरोइन की कुल बरामदगी 1,658.05 किलोग्राम हो गई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia