मुंबई में छापा मारने गई NCB टीम पर ड्रग्स पेडलरों ने किया हमला, 3 अफसर घायल, 3 आरोपी गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम रविवार रात ड्रग पेडलर कैरी मैंडिस को पकड़ने मुंबई में गोरेगांव के जवाहर नगर में छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान कुछ ड्रग पेडलरों सहित लगभग 50-60 लोगों की भीड़ ने टीम को घेर लिया और उन पर धावा बोल दिया।
मुंबई में एक ड्रग पेडलर के घर पर छापोमारी करने गई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम पर आरोपियों ने ही हमला कर दिया, जिसमें 3 अधिकारियों के घायल होने की खबर है। हमले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं हमले के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एनसीबी की एक टीम रविवार रात ड्रग पैडलर कैरी मैंडिस को पक़ड़ने मुंबई के गोरेगांव उपनगर के जवाहर नगर में छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान कुछ ड्रग पेडलरों सहित लगभग पांच दर्जन लोगों की भीड़ ने टीम को घेर लिया और उन पर धावा बोल दिया। आरोप है कि इस दौरान भीड़ ने पत्थर और डंडे से एनसीबी टीम पर हमला कर दिया।
इस हमले की खबर के बाद पहुंची मुंबई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपी कैरी के गुर्गे विपुल आगरे, यूसुफ शेख और अमीन अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को आज कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी को कैरी के बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ लिंक होने की खबर मिली थी। कैरी को मुंबई में ड्रग गैंग का सबसे एक्टिव मेंबर बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में सामने आए ड्रग्स एंगल की पड़ताल में एनसीबी ने हाल में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया था। उनसे पहले अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी लिव इन पार्टनर से भी एजेंसी पूछताछ कर चुकी है। इनके अलावा, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह समेत कई बॉलीवुड और टीवी हस्तियों से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। इस ड्रग्स मामले में सबसे पहले रिया चक्रवर्ती फंसी थीं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia