बिहार में जिला परिषद सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपराधी हुए फरार

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ट्रबल इंजन सरकार में डबल अपराध के डरावने नजारे! बिहार में सरकारी अपराधी कब, किसे, कहां, क्यों और कैसे मार दें, इसकी गारंटी यमराज भी नहीं दे सकते।

बिहार में जिला परिषद सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
बिहार में जिला परिषद सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने जिला परिषद के सदस्य और चांदमारी सोसायटी कॉम्प्लेक्स के सचिव सुरेश यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। मृतक सिसवा पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष भी बताए जाते हैं। मृतक सुरेश यादव के स्थानीय बीजेपी नेताओं से भी अच्छे संबंध थे।

बिहार में लगातार दिनदहाड़े हो रही अपराझ की घटनाओं को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ट्रबल इंजन सरकार में डबल अपराध के डरावने नजारे! बिहार में सरकारी अपराधी कब, किसे, कहां, क्यों और कैसे मार दें, इसकी गारंटी यमराज भी नहीं दे सकते। मुख्यमंत्री जी से इस मंगलमय जंगलराज पर सवाल करना भी अपराध की श्रेणी में आता है।


पुलिस के अनुसार, बंजरिया थाना के सिसवा गोकुला निवासी सुरेश यादव नगर थाना इलाके के चांदमारी चौक के पास किसी काम से गए थे। वह वापस अपनी कार में बैठने जा रहे थे कि तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। स्थानीय लोग जख्मी अवस्था में सुरेश यादव को एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि एक बुलेट पर सवार होकर तीन अपराधी आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। अब तक सुरेश यादव की हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस छानबीन कर रही है और अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना के बाद परिवार और समर्थकों ने चुप्पी साध ली है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक सुरेश यादव के स्थानीय बीजेपी नेताओं से भी अच्छे संबंध थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia