दिल्ली: पुलिस का दावा, G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा कड़ी, फिर भी ATM उखाड़ कर ले गए चोर

पुलिस के मुताबिक, रात करीब 3.10 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई के कमांड रूम से इलाके के खेड़ा खुर्द में एटीएम तोड़ने और चोरी के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त के बाद भी एटीएम तक उखाड़कर ले जा रहे हैं। वो भी तब जब जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर राजधानी की सुरक्षा चाकचौबंद है। राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी करने के पुलिस के तमाम दावे के बीच बाहरी उत्तरी दिल्ली अपराधी में नकदी से भरे एक एटीएम को उखाड़ कर भागने में सफल रहे। घटना गुरुवार तड़के की है।

पुलिस के मुताबिक, रात करीब 3.10 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई के कमांड रूम से इलाके के खेड़ा खुर्द में एटीएम तोड़ने और चोरी के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पता चला कि एटीएम का मुख्य गेट टूटा हुआ है और मशीन को जमीन से उखाड़ कर ले जाया गया है।


अधिकारी ने बताया कि नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 380, 427, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "बैंक के अनुसार, आखिरी रिफिल 19 अगस्त को की गई थी और मशीन में नकदी 1,40,300 रुपये की नकदी थी।"

दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि 8-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन का सुरक्षित और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में रणनीतिक स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी), एम्बुलेंस और अग्निशमन रोबोट जैसे उन्नत अग्निशमन तंत्र की तैनाती सहित सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia