दिल्ली: नाइजीरियाई व्यक्ति गिरफ्तार, 25 करोड़ रुपये के कोकीन की तस्करी का आरोप

इसमें कहा गया है कि इन कैप्सूल में से 1,660 ग्राम का सफेद रंग का पाउडर/दानेदार पदार्थ बरामद हुआ, जिसके मादक पदार्थ होने का संदेह था। जांच करने पर पता चला कि इसमें कोकीन है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

पीटीआई (भाषा)

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 25 करोड़ रुपये मूल्य के कोकीन की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में एक नाइजीरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गयी। आरोपी को सात सितंबर को दुबई से आने के बाद पकड़ा गया था।

सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान यात्री ने अधिकारियों को बताया कि उसने मादक पदार्थ या मन:प्रभावी पदार्थ युक्त कैप्सूल छिपाकर रखा है।

इसमें कहा गया है कि उसने खुद से ही 28 अंडाकार कैप्सूल बाहर निकाला, जिनमें मादक पदार्थ होने का संदेह था।


बयान में कहा गया है, "उसने पुष्टि की कि उसके शरीर के अंदर और भी कैप्सूल हैं और उन्हें निकालने के लिए चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरने के लिए सहमत हो गया। इसके बाद यात्री को चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में रहने के दौरान उसने 56 और कैप्सूल बाहर निकाले।"

इसमें कहा गया है कि इन कैप्सूल में से 1,660 ग्राम का सफेद रंग का पाउडर/दानेदार पदार्थ बरामद हुआ, जिसके मादक पदार्थ होने का संदेह था। जांच करने पर पता चला कि इसमें कोकीन है।


बयान में कहा गया है कि बरामद किए गए कोकीन की अनुमानित कीमत 24.90 करोड़ रुपये है। बयान में बताया गया कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia