मध्य प्रदेश में दलित ने पार्टी में छू दिया खाना तो दबंगों ने पीट-पीटकर मौत के घौट उतारा
मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में सोमवार को 25 साल के एक दलित युवक की कथित तौर पर ऊंची जाति के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दलित युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक पार्टी में खाने को हाथ लगा दिया था, जो दबंगों को नागवार गुजरा।
मध्य प्रदेश में दबंगों द्वारा एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। दलित युवक की पिटाई और हत्या का आरोप ऊंची जाति के लोगों पर लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला छतरपुर जिले का है, जहां एक दलित युवक की दबंगों ने इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने पार्टी में बने खाने को अपने हाथों से छू दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल से लगभग 450 किमी दूर छत्तरपुर के किशनपुर गांव में कुछ लोगों ने एक पार्टी का आयोजन किया था। पुलिस के अनुसार पार्टी खत्म होने के बाद आरोपी भूरा सोनी और संतोष पाल ने देवराज अनुरागी नाम के एक दलित युवक को सफाई के लिए बुलाया। इसी दौरान देवराज पार्टी में बना खाना अपने लिए निकालने लगा। यह देखकर भूरा और संतोष इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने देवराज अनुरागी की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि देवराज को डंडे से पीटा गया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इस मामले में दोनों आरोपी अब फरार हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने हत्या की धारा के तहत केस दर्ज किया है। पिटाई की वजह से दलित की मौत के बाद यहां के
खबरों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनी और पाल के खिलाफ हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia