उधमपुर में CRPF कमांडेंट यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार, महिला अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके में तैनात सीआरपीएफ की एक सहायक कमांडेंट ने अपने कमांडेंट सुरिंदर सिंह राणा के खिलाफ यौन उत्पीड़न और मानसिक रूप से परेशान करने की शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कमांडेंट को सोमवार को एक महिला अधिकारी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बल की महिला अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कमांडेंट को गिरफ्तार किया है।
उधमपुर पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके में तैनात सीआरपीएफ की एक सहायक कमांडेंट ने अपने कमांडेंट सुरिंदर सिंह राणा के खिलाफ यौन उत्पीड़न और मानसिक रूप से परेशान करने की शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
महिला अधिकारी की शिकायत पर कमांडेंट के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न के लिए यौन टिप्पणी करना), धारा 354-डी (यौन पक्ष की मांग करना) और धारा 509 (जानबूझकर अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया,जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia