यूपी में सुरक्षित नहीं बेटियां? पिछले 24 घंटे में कई चौंकाने वाली घटना
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब रेप और हत्या से जुड़ी खबरें न आई हो। यूपी पुलिस पर अपराध रोकने में नाकाम रहने के आरोप भी लगते रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब रेप और हत्या से जुड़ी खबरें न आई हो। यूपी पुलिस पर अपराध रोकने में नाकाम रहने के आरोप भी लगते रहे हैं। बदायूं कांड की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि अलीगढ़ में गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया है। यहां गांधी पार्क इलाके में रेलवे पटरियों के पास से एक 15 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया गया है, जिसका कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, किशोरी रविवार सुबह हरदुआगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत गांव में अपने घर से लापता हो गई थी।
उसके बाद किशोरी के परिवार को मैसेज मिला कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उसकी रिहाई के लिए फिरौती के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की गई। अपहरणकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर फिरौती का भुगतान नहीं किया गया, तो पीड़िता की आपत्तिजनक स्थिति वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जाएगा।
गांधी पार्क पुलिस स्टेशन में सोमवार को लड़की के परिवार द्वारा दायर की गई शिकायत के अनुसार, वे पैसे नहीं जुटा पा रहे थे और लड़की की तलाश करने की पूरी कोशिश कर रहे थे।पुलिस ने किशोरी के परिवार को मंगलवार को एक लड़की के शव की शिनाख्त करने के लिए बुलाया। शव रेलवे पटरियों पर उनके गांव से कई किलोमीटर दूर पाया गया। शव लापता किशोरी का ही निकला।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) कुलदीप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना के संबंध में परिवार ने तीन लोगों का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तीनों पर हत्या और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इटावा में 3 बहनें समेत 4 लड़कियां लापता
वहीं इटावा जिले के सिविल लाइंस इलाके से 3 बहनों समेत 4 लड़कियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने की खबर है। चारों लड़कियां सोमवार की सुबह पास के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए अपने घर से निकली थीं। सोमवार रात लड़कियों के घर न लौटने पर उनके माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी। लड़कियों में से एक लड़की 18 साल की है और बाकी 3 नाबालिग हैं।
इटावा के एएसपी ओमवीर सिंह ने कहा, "आईपीसी की धारा 363 और 366 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हमने स्कूल के अधिकारियों से पूछताछ की है उन्होंने दावा किया है कि लड़कियां सोमवार को स्कूल नहीं पहुंचीं। पुलिस ने उनके माता-पिता से भी पूछताछ की है। उन्होंने किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है। लड़कियों का पता लगाने के लिए 4 जांच दल बनाए गए हैं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Jan 2021, 1:29 PM