यूपी के संभल में रहस्यमय परिस्थितियों में कांस्टेबल की मौत, दो महीने पहले ही हुई थी शादी
यूपी के संभल के गुन्नौर थाना अंतर्गत नरौरा बैराज फ्लाईओवर पुलिस चौकी के बैरक में एक 26 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। उसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी।
यूपी के संभल के गुन्नौर थाना अंतर्गत नरौरा बैराज फ्लाईओवर पुलिस चौकी के बैरक में एक 26 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। उसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी।
मृतक, शैलेंद्र यादव(26) संभल पुलिस लाइंस में प्रतिनियुक्त किया गया था और शनिवार को गुन्नौर पुलिस थाने की सीमा के तहत नरौरा पुलिस पिकेट में ड्यूटी पर था। उसे वहां बैरक में बेहोश पाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कांस्टेबल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा, "सूचना मिलने के बाद, पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और कांस्टेबल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"
उन्होंने कहा, "कोई स्पष्ट चोट या आत्महत्या का कोई सबूत नहीं मिला। इसके अलावा, हमने कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। कांस्टेबल को दिल का दौड़ा पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ताकि मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके।"
संभल पुलिस ने कहा कि मृतक के परिवार को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia