बिहार के नालंदा में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना इलाके में आरएमपी डॉक्टर (रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जाहिर की है। पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने मंगलवार को हिलसा थाना क्षेत्र पैदापुर गांव के एक सुनसान जगह से एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसकी पहचान बेन थाना क्षेत्र के कौआकोल निवासी निरंजन पाल (30) के तौर पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक, बेन बाजार में निरंजन जीवन ज्योति नाम से एक क्लिनिक चलाते थे। उसी क्लिनिक में उनके साथ एक नर्स भी काम करती थी। बताया जा रहा है कि निरंजन का पिछले कुछ दिनों से नर्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

मृतक के परिजनों का आरोप है सोमवार शाम को निरंजन नर्स को लेकर उसके घर छोड़ने गए थे, जहां उसके घरवालों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और शव को घर के बाहर खलिहान में फेंक दिया।

इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia