बिहारः रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग, राज्यपाल से मिले कई पूर्व मंत्री और विधायक
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर रुपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की गुहार लगाई। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि इसके अलावा हमने राज्यपाल से सिफारिश की है कि रूपेश के परिवार में से किसी एक को नौकरी और इंडिगो कंपनी से एक करोड़ मुआवजा दिलाया जाए।
पटना में इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रूपेश सिंह की हत्या मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर बिहार के पूर्व मंत्रियों और विधायकों के एक दल ने गुरुवार को राज्यपाल फागू चैहान से मुलाकत की। राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व मंत्री रामजतन सिंह ने कहा कि पुलिस जांच में जो बात सामने आई है, वह रूपेश के परिजनों को भी स्वीाकर नहीं है और हमलोगों को भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच अब सीबीआई से होनी चाहिए।
राज्यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, रामजतन सिन्हा, अजीत कुमार के अलावा पूर्व सांसद अरुण कुमार सहित कई पूर्व मंत्री और विधायक शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कहा कि रूपेश हत्याकांड में पुलिस मनगढ़ंत कहानी सुना कर मामले को रफा-दफा कर रही है।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर सीबीआई जांच कराने की गुहार लगाई। राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि हमने राज्यपाल से सीबीआई जांच की मांग के साथ ही सिफारिश की है कि रूपेश के परिवार में से किसी एक को नौकरी और इंडिगो कंपनी से एक करोड़ मुआवजा दिलाया जाए।
बता दें कि पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में पटना हवाई अड्डे पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन प्रबंधक रुपेश कुमार सिंह की 12 जनवरी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पटना पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए दावा किया कि यह मामला रोडरेज का है। रोडरेज के कारण रूपेश की हत्या हुई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी रितुराज को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य को फरार बताया है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia