बिहार: फिरौती की रकम नहीं देने पर व्यवसाई के अगवा बेटे की हत्या, 4 लोग गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अगवा आशीष का शव गुरुवार की रात 11 बजे के करीब कुमार बाग स्टील प्लांट के पीछे एक तालाब से बरामद किया गया। पुलिस ने रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में कुमारबाग ओपी क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसाई नगनारायण साह के बेटे आशीष कुमार का शव एक तालाब से बरामद किया गया। आशीष का बुधवार को अपहरण कर लिया गया था और अपहरणकर्ताओं ने स्वर्ण व्यवसाई को फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अगवा आशीष का शव गुरुवार की रात 11 बजे के करीब कुमार बाग स्टील प्लांट के पीछे एक तालाब से बरामद किया गया। पुलिस ने रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार सुबह शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

इधर, पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए चार छात्रों में दो आशीष के सहपाठी हैं, जबकि दो उसी के स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र हैं।

गौरतलब है कि नौवीं क्लास का छात्र आशीष बुधवार को स्कूल गया था और फिर वापस नहीं लौटा। शाम को जब वह नहीं लौटा तो परिजन स्कूल पहुंचे जहां से आशीष की साइकिल और बैग मिली थी।

पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia