बिहार: रामनगर में शराब कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, पथराव में 3 पुलिसकर्मी घायल, गाड़ी क्षतिग्रस्त
पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग और पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है जबकि पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया।
बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की हुई मौत के बाद शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी गई है। इस बीच, पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग और पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है जबकि पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर धांगरा टोली में शराब धंधे में लिप्त कुछ लोगों के ठिकानों पर छापेमारी करने मंगलवार सुबह उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम गयी। इस दौरान महिलाओं ने पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान उत्पाद विभाग के कुछ कर्मियों को चोटें लगी जबकि पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है।
उत्पाद विभाग की सहायक निरीक्षक ममता कुमारी ने बताया कि इस घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है और शराब धंधेबाज के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।
पुलिस पर हमला करने वालो की पहचान की जा रही है। इस मामले में दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia