बिहार : पुलिस मुठभेड़ में थाना प्रभारी की हत्या का आरोपी ढेर, 50 हजार का था इनाम
बिहार के भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में थाना प्रभारी आशीष सिंह की हत्या के आरोपी दिनेश मुनि को मार गिराया। मृतक पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था।
बिहार के भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में थाना प्रभारी आशीष सिंह की हत्या के आरोपी दिनेश मुनि को मार गिराया। मृतक पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। नवगछिया की पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने इसकी पुष्टि करते हुए गुरुवार को आईएएनएस को फोन पर बताया कि पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को सूचना मिली थी कि मुनि नारायणपुर दियारा क्षेत्र में आया है। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसकी घेराबंदी प्रारंभ कर दी।
पुलिस को देखकर उसने गोली चलाना प्रारंभ कर दिया और भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं। पुलिस के अधिकारी के मुताबिक मुनि खगड़िया जिले के पसराहा के थानेदार आशीष सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी था तथा कई अन्य मामलों में भी पुलिस को उसकी तलाश थी।
पसराहा के थानेदार आशीष सिंह 2018 के नारायणपुर इलाके में एक मुठभेड़ में शहीद हुए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia