असम में 10 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित याबा गोलियां जब्त, दो लोग गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम ने एक वाहन की तलाशी के दौरान एक गुप्त ‘चैंबर’ में रखी गई ‘याबा’ गोलियों के 25 बंडल बरामद किए। उन्होंने बताया कि इनमें 50,000 गोलियां हैं, जिनकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

असम के कार्बी आंगलोंग जिले में मणिपुर के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 करोड़ रुपये की कीमत की ‘याबा’ गोलियां बरामद की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बुधवार शाम को दिलई तिनियाली इलाके में नियमित जांच के दौरान ये मादक पदार्थ जब्त किए गए और गिरफ्तारियां की गईं।

अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम ने एक वाहन की तलाशी के दौरान एक गुप्त ‘चैंबर’ में रखी गई ‘याबा’ गोलियों के 25 बंडल बरामद किए। उन्होंने बताया कि इनमें 50,000 गोलियां हैं, जिनकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारी ने बताया कि वाहन में सवार मणिपुर के एक युगल को गिरफ्तार किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia