अमरोहा में रेप पीड़िता के आत्महत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही के आरोप में 3 पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित

लड़की के परिवार ने आरोप लगाया था कि 25 सितंबर को उनके गांव के मोनू शर्मा ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। दुष्कर्म का केस दर्ज करने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। उन्होंने दावा किया कि शर्मा और उसके दो रिश्तेदार लड़की को धमका रहे थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अमरोहा के आदमपुर थाने के थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या करने के एक दिन बाद निलंबित कर दिया गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमरोहा की एसपी पूनम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ सतरेश कुमार और कांस्टेबल राहुल कुमार और सुमित कुमार को 'ड्यूटी में लापरवाही' करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

लड़की के परिवार ने आरोप लगाया था कि 25 सितंबर को उनके गांव के मोनू शर्मा ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। दुष्कर्म का केस दर्ज करने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। उन्होंने दावा किया कि शर्मा और उसके दो रिश्तेदार लड़की को धमका रहे थे।


एसपी ने बताया कि शर्मा और उनके रिश्तेदारों को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia