दिल्ली में जीटीबी अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने वार्ड में घुसकर डॉक्टर को धक्का दिया, मरीज को गोली मारकर भाग गए। एक नर्स ने कहा कि युवक शावार्ड में घुसा और सभी से शोर न मचाने को कहा। फिर उसने पीठ के पीछे से पिस्तौल निकाली और मरीज को गोली मार दी और भाग गया।

दिल्ली में जीटीबी अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
दिल्ली में जीटीबी अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली में रविवार को जीटीबी अस्पताल के एक वार्ड के अंदर घुसकर एक युवक ने वहां भर्ती 32 वर्षीय एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, पीड़ित रियाजुद्दीन को 23 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसका पेट में संक्रमण का उपचार किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि यह घटना अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में हुई। पुलिस के अनुसार, गोली एक व्यक्ति ने चलायी और गोली लगने से घायल हुए रियाजुद्दीन की बाद में मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने बताया, "वार्ड नंबर 24 में हुई घटना के बारे में जीटीबी एन्क्लेव पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आयी थी।" उन्होंने बताया, "मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि रियाजुद्दीन नामक एक मरीज गोलीबारी में घायल हुआ है। बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।" डीसीपी ने कहा, "शाम करीब 4 बजे 18 वर्षीय एक युवक वार्ड में आया और रियाजुद्दीन पर गोली चला दी। मामला दर्ज किया जा रहा है और हमलावर को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।"


वहीं, अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने वार्ड में घुसकर डॉक्टर को धक्का दिया, मरीज को गोली मारी और भाग गए। जीटीबी अस्पताल के एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "कोई और घायल नहीं हुआ है। ड्यूटी पर मौजूद सीएमओ की सूचना पर जीटीबी एन्क्लेव के एसएचओ, एसीपी और क्राइम ब्रांच के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।" इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी अस्पतालों की सुरक्षा समीक्षा की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ड्यूटी पर मौजूद एक नर्स ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि युवक शाम 3.59 बजे वार्ड में घुसा और सभी से शांत रहने और शोर न मचाने को कहा। उसने कहा, "युवक ने अपनी पीठ के पीछे छिपाई हुई पिस्तौल निकाली और मरीज को गोली मार दी और भाग गया।" नर्स ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वार्ड के बाहर भीड़ जमा हो गई और उनमें से एक ने पुलिस को मामले की सूचना दी। उन्होंने कहा, "वार्ड के अंदर मौजूद सभी लोगों के लिए यह डरावना था।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia