वाराणसी में पति ने पत्नी, दो बेटों और एक बेटी की गोली मारकर हत्या की, पुलिस जांच में जुटी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को आरोपी राजेंद्र की लाश रोहनिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में मिल गई है। बताया जा रहा है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति राजेंद्र गुप्ता मौके से फरार हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को आरोपी राजेंद्र की लाश रोहनिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में मिल गई है। बताया जा रहा है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उसके ऊपर 1997 में हत्या का मुकदमा चला था। इसके बाद उस पर दो मुकदमे और रहे हैं।
घटना देर रात की है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भेलूपुर पुलिस समेत अधिकारी पहुंच गए। फॉरेंसिंग टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। एक अधिकारी ने बताया कि भेलूपुर थाने में सुबह 112 पर सूचना मिली थी कि एक ही परिवार में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी गई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घर में रहने वाली माता जी ने बताया कि कुछ सालों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। उसी में यह हत्या हुई है। पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। जिस अवस्था में शव मिले हैं, उससे ऐसा लगता है कि वह सोए हुए थे। उसी समय गोली मारकर उनकी हत्या की गई। मौके पर एक पिस्टल का खोखा भी मिला है। माता जी अलग कमरे में सोती थीं।
माता जी ने बताया है कि पत्नी और बच्चों का राजेंद्र गुप्ता से काफी विवाद रहता था और लड़ाई झगड़ा होता रहता था। राजेंद्र गुप्ता एक साल से घर से था दूर था। वह दीपावली पर घर आया था। शुरुआती जांच से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राजेंद्र गुप्ता ने ही पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटे नमन (25) और छोटू (15) तथा बेटी गौरी (17) की राजेंद्र गुप्ता ने ही हत्या की है। अभी माता जी से और पूछताछ की जा रही है। वह बुजुर्ग हैं, इसलिए पूरे तरीके से नहीं बता पा रही हैं। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia