चंडीगढ़ में एक कोठी में धमाके से दहला इलाका, मालिक ने ग्रेनेड फेंके जाने का किया दावा, पुलिस जांच में जुटी
चंडीगढ़ पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि एक कम दबाव वाला विस्फोट हुआ जिससे तेज आवाज हुई। विस्फोट के कारण कुछ गमले और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। महत्वपूर्ण लीड प्राप्त हुई है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक मकान में बुधवार शाम को एक तेज आवाज वाला विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कोठी मालिक ने दावा किया है कि ऑटो में सवार दो लोगों ने घर पर ग्रेनेड फेंका। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस बीच पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह कोठी किसी एनआरआई की है।
चंडीगढ़ पुलिस ने कहा कि आज, शाम 5:30 बजे के आसपास, जानकारी प्राप्त हुई कि हाउस नंबर 575, सेक्टर 10, चंडीगढ़ में एक विस्फोट जैसी ध्वनि सुनी गई। तुरंत, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीएफएसएल को भी मौके पर बुलाया गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि एक कम दबाव वाला विस्फोट हुआ जिससे एक तेज आवाज हुई। विस्फोट के कारण कुछ फूलों के गमले और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। महत्वपूर्ण लीड प्राप्त किए गए हैं और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर की खिड़कियां और बगीचे में रखे कुछ गमले क्षतिग्रस्त हो गए। उसने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। शाम करीब साढ़े पांच बजे धमाके की सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कंवरदीप कौर और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी नमूने एकत्र करने के लिए मौके पर पहुंचीं।
एसएसपी ने कहा, ‘‘बहुत तेज आवाज हुई। कम तीव्रता वाला धमाका हुआ, जिससे कुछ खिड़कियां और गमले क्षतिग्रस्त हो गए।’’ कौर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शिकायतकर्ता ने उन्हें बताया कि दो व्यक्ति ऑटो में आए और घर पर ग्रेनेड फेंका। पुलिस अधिकारी ने कहा कि निजी रंजिश समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस घटनास्थल की घेराबंदी कर मौके पर जांच कर रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia