मध्य प्रदेश के भिंड में चुनावी रंजिश में 3 लोगों की हत्या, इलाके में फैला तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

जिले के पचोर गांव में पूर्व सरपंच पूनम के पति निशांत त्यागी और हाकिम सिंह त्यागी के बीच सरपंच चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी। इस बीच रविवार को निशांत और उसके समर्थकों ने खेत पर जाकर हाकिम सिंह त्यागी, गुल्लू त्यागी और पिंकू त्यागी को गोलियों से भून दिया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार को चुनावी रंजिश खूनी खेल में बदल गई। सरपंच चुनाव की दुश्मनी को लेकर दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक गुट ने दूसरे गुट के तीन लोगों को गोलियों से भून दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद से इलाके में भारी तनाव है। हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

यह मामला भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के पचोर गांव का है, यहां पर पूर्व सरपंच पूनम के पति निशांत त्यागी और हाकिम सिंह त्यागी के बीच सरपंच चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी, जिसके चलते दोनों गुटों में लंबे समय से तनाव था। इस बीच रविवार को निशांत और उसके समर्थकों ने खेत पर जाकर हाकिम सिंह त्यागी, गुल्लू त्यागी और पिंकू त्यागी को गोलियों से भून दिया।


भिंड के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि चुनाव को लेकर दोनों गुटों में लंबे समय से विवाद था, जिके चलते यह गोलीबारी हुई है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

कहा जा रहा है दोनों गुटों में चुनाव के बाद से तनातनी चल रही थी और पहले भी उनके बीच आपस में विवाद हो चुका था, मगर रविवार को यह खूनी खेल में बदल गया। इस गोलीबारी में कुल तीन लोग मारे गए। घटना के बाद से इलाके में तनाव है और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia