मध्य प्रदेश के दमोह में महिला को घूरकर देखने पर 3 की हत्या, एक गंभीर रूप से घायल
दमोह के देवरान गांव में जगदीश पटेल और उसके पड़ोसी घमंडी अहिरवार के बीच झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। पटेल परिवार का आरोप था कि अहिरवार परिवार का बेटा उसके घर की महिला को घूरकर देखता है। गाली गलौज के बाद पटेल परिवार ने अहिरवार परिवार पर गोलियों की बौछार कर दी।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक महिला को घूर कर देखने पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देहात थाना क्षेत्र के देवरान गांव में जगदीश पटेल और उसके पड़ोसी घमंडी अहिरवार के बीच गाली गलौज हुआ। पटेल परिवार का आरोप था कि अहिरवार परिवार का सदस्य उसके घर की महिला को घूरकर देखता है। गाली गलौज के बाद विवाद काफी बढ़ गया।
इसके बाद जगदीश और उसके परिवार के सदस्यों ने घमंडी के परिवार के सदस्यों पर गोली चला दी, इसमें घमंडी परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस के अनुसार इस घटना में घमंडी, उसकी पत्नी रामप्यारी और बेटे मानक लाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका एक बेटा बबलू गंभीर रूप से घायल है।
मामले में पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जगदीश पटेल और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण कर लिया गया है, सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia