अभी जिंदा हैं हीथ स्ट्रीक, मौत की खबर देने वाले पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा का दावा
अपने क्रिकेट करियर के दौरान स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले थे।उन्होंने साल 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी की थी।
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक अभी जिंदा हैं। उनकी निधन की खबर देने वाले उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने अब यह दावा किया है कि स्ट्रीक जिंदा और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद उन्हें मैसेज करके की है। इससे पहले ये खबर आई थी की स्ट्रीक कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए हैं।
हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर से वर्ल्ड क्रिकेट में मातम सा छा गया था, उनके साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने उनके निधन की जानकारी देते हुए गहरा शोक जताया था। उन्होंने ट्वीट किया कि स्ट्रीक हमारे देश के महान ऑलराउंडर थे। उनके साथ क्रिकेट खेलने का एहसास मेरे लिए काफी सुखद रहा। हालांकि अब उन्होंने फिर से सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि स्ट्रीक जिंदा हैं।
उनकी मौत की खबर पर कई खिलाड़ियों ने शोक प्रकट किया था। क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और सीन विलियम्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दु्खः और संवेदना व्यक्त की है। अश्विन ने लिखा, “हीथ स्ट्रीक अब नहीं रहे। उदास!! वास्तव में दुःखद।''
वहीं शॉन विलियम्स ने लिखा, "अजीब! कोई भी शब्द यह नहीं समझा सकता कि आपने और आपके परिवार ने मेरे और कई अन्य लोगों के लिए क्या किया है। हमारे दिल टूट गए हैं, आप अपने पीछे एक सुंदर परिवार और हमारे लिए जीने के लिए एक विरासत छोड़ गए हैं! आपकी याद आएगी हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले स्ट्रीक।''
2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद उन्हें 2006 में इंग्लैंड की काउंटी टीम वार्विकशर ने 2 साल के करार के साथ अपना कप्तान बनाया। लेकिन, कुछ निजी वजहों के चलते उन्हें ये करार जल्दी ही खत्म करना पड़ गया। इसके बाद 2007 में वो इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़े। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद हीथ स्ट्रीक ने कोचिंग को भी अपना करियर बनाया। उन्होंने जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों को कोचिंग की। हालांकि, क्रिकेट के उनके इस शानदार करियर पर तब एक दाग लग गया, जब ICC की एंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें 8 साल के लिए बैन कर दिया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia