CWC 2023: IND-PAK का महामुकाबला, भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, गिल का WC डेब्यू
टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है। दोनों टीमों की इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत पर है। भारत और पाकिस्तान ने दो-दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं।
वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बस कुछ देर बाद शुरू हो जाएगा। फिलहाल टॉस हो चुका है। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने आएगा। वहीं आज शुभमन गिल विश्वकप डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्हें ईशान किशन की जगह प्लेइंग 11में जगह दी है।
रोहित शर्मा ने बताया कि शुभमन गिल इस मैच में वापस आ गए हैं। ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा है। बाबर ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। आपको बता दें, टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है। दोनों टीमों की इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत पर है। भारत और पाकिस्तान ने दो-दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं।
दोनों टीमों के प्लेइंग 11
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia