टी20 वर्ल्ड कप : कप्तान कोहली ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी, भारत ने पाकिस्तान को दिया 152 रनों का लक्ष्य
टी-20 विश्व कप का महामुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में कप्तान कोहली की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान के सामने 152 रन का लक्ष्य रखा है। भारत ने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे महामुकाबले में भारत की खराब शुरुआत रही और पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान, भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए वहीं विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 49 गेंदों पर 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्द ही आउट कर दिया, जिससे भारत एक अच्छे स्कोर की तरफ नहीं बढ़ सका। पाक की तरफ से शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेकर 31 रन दिए।
इनिंग स्कोर :
भारत 20 ओवरों में 151-7 (विराट कोहली 57, ऋषभ पंत 39, रविंद्र जडेजा 13, शाहीन अफरीदी 3/31 हसन अली 2/44, शादाब खान 1/22)।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia