वेस्टइंडीज के क्रिकेटर फैबियन एलन के साथ जोहान्सबर्ग में लूटपाट, गन पॉइंट पर छीना फोन और बैग
यह घटना हाल के दिनों में एसए20 खिलाड़ियों से जुड़ी सुरक्षा संबंधी दूसरी घटना है। इससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं और मौजूदा लीग के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फैबियन एलन के साथ साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में लूटपाट की घटना हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हथियारों से लैस लुटेरों ने गन पॉइंट पर उनके साथ लूटपाट की और उनका फोन और बैग छीन ले गए। 28 साल के फैबियन एलन एसए20 में पार्ल रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। उन्हें जोहान्सबर्ग में टीम होटल के बाहर बंदूक से लैस हमलावरों ने निशाना बनाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, हथियारों से लैस कुछ आक्रमणकारियों ने होटल के बाहरी हिस्से में एलन को बंदूक दिखाई और उनसे उनका मोबाइल फोन, बैग और अन्य व्यक्तिगत सामग्री जबरन छीन ली। इसके अलावा, सूत्रों के मुताबिक, पार्ल रॉयल्स और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने इस घटना की सत्यता की पुष्टि की है।
सीडब्ल्यूआई के एक उच्च अधिकारी ने क्रिकबज से बातचीत में बताया कि हमारे मुख्य कोच एंड्री कोली, जो जमैका के निवासी हैं, उन्होंने फैबियन के साथ संपर्क कायम किया। हमने औबेड मैकॉय के जरिए उनसे संपर्क किया। अब उनकी तबीयत ठीक है।
यह घटना हाल के दिनों में एसए20 खिलाड़ियों से जुड़ी सुरक्षा संबंधी दूसरी घटना है। इससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं और मौजूदा लीग के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia