भारत के चैंपियन बनते ही विराट कोहली ने किया टी 20 से संन्यास का ऐलान
किंग कोहली अब टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नजर नहीं आएंगे। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 फाइनल जीतने के बाद ऐलान किया कि वे क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं।
क्षिण अफ्रीका पर बेहद रोमांचक जीत हासिल कर टी 20 विश्व कप पर भारत का कब्जा होने के बाद मैच के हीरो विराट कोहली ने अपने प्रशंसकों को जबरदस्त झटका दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि वे टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। विराट कोहली ने कहा कि अगली पीढी के लिये कमान संभालने का समय है।
भारत ने 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीता। पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की आंखें भी छलछला गई । इस आईसीसी खिताब के लिये 11 साल लंबा इंतजार जो था और जीत के नायक रहे विराट कोहली जिन्होंने जीत के साथ ही टी-20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया।
विराट कोहली ने भारत को दूसरा टी 20 विश्व कप दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाई। उन्होंने 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका पर फाइनल में सात रन से मिली जीत में प्लेयर आफ द मैच रहे । पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है। हम इसे जीतना चाहते थे।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है ।ईश्वर महान है। यह अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति थी। यह भारत के लिये मेरा आखिरी टी20 मैच था।’’
यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रारूप से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं, उन्होंने कहा ,‘‘ बिल्कुल । यह कोई राज नहीं है। अगर हम हार भी जाते तो भी मैं ऐसा ही करता। अब अगली पीढ़ी को टी 20 क्रिकेट को आगे ले जाना होगा।’’
कोहली ने कहा ,‘‘हमारे लिये आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिये लंबा इंतजार था। रोहित शर्मा नौ टी 20 विश्व कप खेल चुके हैं और मेरा छठा था। वह जीत के हकदार थे। जज्बात पर काबू रखना मुश्किल हो रहा है। यह शानदार दिन था और मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं।’’
(पीटीआई-भाषा के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia