खेल: भारतीय टीम को गिफ्ट में दी जाएंगी ट्रॉफी के प्रिंट वाली ये खास चीज और लैंगवेल्ट बने जिम्बाब्वे गेंदबाजी कोच

भारतीय टीम को गिफ्ट में दी जाएंगी ट्रॉफी के प्रिंट वाली बनारसी साड़ियां और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले जिम्बाब्वे ने चार्ल लैंगवेल्ट को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय टीम को गिफ्ट में दी जाएंगी ट्रॉफी के प्रिंट वाली बनारसी साड़ियां

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर हर कोई उन्हें अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहा है। भारतीय क्रिकेट फैंस का जोश काफी हाई है। उनका उत्साह देखकर यह एक बार फिर साबित हो गया कि भारत में क्रिकेट खेल नहीं बल्कि 'जुनून' है। इसी क्रम में बनारस के एक साड़ी व्यापारी ने भारत की शानदार जीत पर क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को एक-एक स्पेशल बनारसी साड़ी भेंट करने का निर्णय लिया है। यह साड़ी पूरी तरह से मेक इन इंडिया पर आधारित है। नीले रंग की इस साड़ी में बैट-बॉल, स्टंप और विश्व कप की फोटो को भी दर्शाया गया है, जो देखने में काफी खूबसूरत नजर आ रही है। बनारसी साड़ी के कारीगर सर्वेश कुमार ने टी20 विश्व कप में दूसरी बार खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को इस शानदार जीत पर क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को एक- एक स्पेशल बनारसी साड़ी भेंट करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि साड़ी को बनाने में 2 महीने से ज्यादा का समय लगा है।

खेल: भारतीय टीम को गिफ्ट में दी जाएंगी ट्रॉफी के प्रिंट वाली ये खास चीज और लैंगवेल्ट बने  जिम्बाब्वे गेंदबाजी कोच

जोंटी रोड्स होंगे वर्ल्ड मास्टर्स लीग सीजन 2024 के ब्रांड एंबेसडर

वर्ल्ड मास्टर्स लीग टी 20 की सेज सज कर तैयार है और रोजाना उसमें दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों का जुड़ना इसे और रोमांचित बनाता जा रहा है। इसी कड़ी में आज वर्ल्ड मास्टर्स लीग टी 20 ने घोसणा करते हुए बताया कि, "विश्वभर को अपनी असाधारण फील्डिंग से हतप्रभ करने वाले दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स उनके ब्रांड एंबेसडर होंगे।" दक्षिण अफ्रीका के किंग्समीड स्टेडियम में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स लीग टी20 में इंद्रप्रस्थ वॉरियर्स, गल्फ सुपरस्टार्स, सिडनी स्पार्टन्स, कोलंबो टाइटन्स, लाहौर लायंस और कैरेबियन पाइरेट्स जैसी 6 टीमें शिरकत करती नजर आएंगी जिसमें दुनिया भर के प्रशंसकों को भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान के महानतम खिलाड़ियों की भिड़ंत देखने को मिलने वाली है।

वर्ल्ड मास्टर्स लीग के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल होने पर रोड्स ने कहा, "यह टूर्नामेंट दुनिया भर की बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने का काम कर रहा है, ऐसे में इसका हिस्सा होना मेरे लिए सम्मान की बात है। बेहतरीन खिलाड़ियों से सजे इस टूर्नामेंट का प्रचार करने के लिए मैं पूरी तरह से समर्पित हूं।" दुनिया भर को क्षेत्ररक्षण के सही मायने समझाने वाले जोंटी रोड्स ने 1992 से 2003 तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 52 टेस्ट और 245 वनडे मैच खेले। टेस्ट में 35.66 और वनडे में 35.11 की बल्लेबाजी औसत के साथ, उन्होंने 8,000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के इस फील्डिंग मास्टर के बारे में बोलते हुए वर्ल्ड मास्टर्स लीग के सीईओ राजीव मिश्रा ने कहा, ''हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि जोंटी रोड्स इस लीग के ब्रांड एंबेसडर होंगे। उन्होंने विश्व क्रिकेट को अपना शत प्रतिशत देकर जिस तरह से सींचा है, निश्चित तौर पर उनका विश्व मास्टर्स लीग टी20 से जुड़ना इसे एक नया आयाम प्रदान करेगा।"

खेल: भारतीय टीम को गिफ्ट में दी जाएंगी ट्रॉफी के प्रिंट वाली ये खास चीज और लैंगवेल्ट बने  जिम्बाब्वे गेंदबाजी कोच

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले जिम्बाब्वे ने चार्ल लैंगवेल्ट को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। जिम्बाब्वे ने इससे पहले जस्टिन सैमन्स को मुख्य कोच और डियोन इब्राहिम को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था। लैंगवेल्ट दो कार्यकालों में दक्षिण अफ्रीका की कोचिंग टीम का हिस्सा रहे हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम करते हैं। जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने एक बयान में कहा कि नियुक्तियां मिशी जांच समिति द्वारा की गई सिफारिशों के अनुरूप थीं, जिसे हाल ही में संपन्न आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए अर्हता प्राप्त करने में टीम की विफलता की जांच के लिए स्थापित किया गया था, जिसके कारण मुख्य कोच के रूप में डेव हॉटन को इस्तीफा देना पड़ा।

इसमें आगे कहा गया, "सभी नियुक्तियां सैमन्स के परामर्श से की गईं, जिन्होंने स्टुअर्ट मात्सिकेनेरी को बनाए रखने का भी विकल्प चुना, हालांकि वह अब फील्डिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अमाटो माचिकिचो टीम के फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करना जारी रखेंगे।" सैमन्स 2021 से 2023 तक दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में रहे थे। इब्राहिम ने 2001 से 2005 तक जिम्बाब्वे के लिए 29 टेस्ट और 82 एकदिवसीय मैच खेले और हाल ही में न्यूजीलैंड की सीनियर पुरुष टीम के साथ काम किया। दक्षिण अफ़्रीकी जोड़ी रवीश गोबिंद और कर्टली डीज़ल क्रमशः रणनीतिक प्रदर्शन कोच और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में शामिल हुए हैं। जेडसी ने कहा कि टीम मैनेजर की नियुक्ति को अभी अंतिम रूप देना बाकी है। भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की पांच मैचों की टी20 सीरीज 6-14 जुलाई तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में निर्धारित है। यह चौथी बार होगा जब जिम्बाब्वे द्विपक्षीय पुरुष टी20 श्रृंखला में भारत की मेजबानी करेगा, इससे पहले क्रमशः 2010, 2015 और 2016 में उसका भारत से सामना हुआ था।

खेल: भारतीय टीम को गिफ्ट में दी जाएंगी ट्रॉफी के प्रिंट वाली ये खास चीज और लैंगवेल्ट बने  जिम्बाब्वे गेंदबाजी कोच

पेरिस ओलंपिक में भारत की 28 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की अगुवाई करेंगे नीरज चोपड़ा

मौजूदा चैंपियन नीरज चोपड़ा 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारत की 28 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की अगुवाई करेंगे।

तोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले और मौजूदा विश्व चैंपियन चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की तैयारी के सिलसिले में डायमंड लीग के अंतिम चरण में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

भारतीय एथलेटिक्स टीम में 17 पुरुष और 11 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। चोपड़ा के अलावा इनमें एशियाई खेलों के चैंपियन अविनाश साबले, तेजिंदरपाल सिंह तूर और बाधा दौड़ के धावक ज्योति याराजी जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल हैं।

पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम में मुहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब और राजेश रमेश शामिल हैं। इस टीम ने हाल में विश्व चैंपियनशिप में अमेरिका की टीम को पीछे छोड़कर सनसनी मचा दी थी।

पेरिस ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड की स्पर्धाएं एक अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।

पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय एथलेटिक्स टीम इस प्रकार है:

पुरुष: अविनाश साबले (3,000 मीटर स्टीपलचेज़), नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), प्रवीण चित्रवेल, अबुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), अक्षदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट (20 किमी पैदल चाल), मुहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष तमिलारासन, राजेश रमेश (4x400 मीटर रिले), मिजो चाको कुरियन (4x400 मीटर रिले), सूरज पंवार (पैदल चाल मिश्रित मैराथन), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद)।

महिला: किरण पहल (400 मीटर), पारुल चौधरी (3,000 मीटर स्टीपलचेज़ और 5,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), अन्नू रानी (भाला फेंक), आभा खटुआ (शॉट पुट), ज्योतिका श्री दांडी, सुभा वेंकटेशन, विथ्या रामराज, पूवम्मा एमआर (4x400 मीटर रिले), प्राची (4x400 मीटर), प्रियंका गोस्वामी (20 किमी पैदल चाल)।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia