खेल: BGT के लिए इस गेंदबाज की अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री और रिटायर हो रहे नडाल के लिए फेडरर का इमोशनल पत्र
उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है और स्विस टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने खास दोस्त राफेल नडाल के रिटायरमेंट को लेकर एक इमोशनल पत्र लिखा है।
यश दयाल बैकअप के तौर पर भारतीय टीम में शामिल, तेज गेंदबाज के पिता ने की पुष्टि
उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज के पिता चंद्रपाल दयाल ने मंगलवार को 'आईएएनएस' को बताया। चंद्रपाल ने खुलासा किया कि पिछले सप्ताह जब यश दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज के लिए गए थे, तब उन्हें टीम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था और वह 17 नवंबर को टीम में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में पदार्पण करेगा। चंद्रपाल ने 'आईएएनएस' को फोन पर बताया, "यश को - जब वह दक्षिण अफ्रीका में टी20 टीम के साथ थे - फोन आया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम में शामिल होना होगा। इसलिए वह 17 नवंबर को वहां गए। वह बैकअप के तौर पर गए हैं।"
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश को बांग्लादेश सीरीज के खिलाफ पहली बार टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 24 मैच खेले हैं और इस दौरान 28.89 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा, "आज उनका पहला अभ्यास सत्र था। हम बस यही चाहते हैं कि वह जल्द ही अपना डेब्यू करें और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करें। हम बस यही प्रार्थना करते हैं।" 26 वर्षीय तेज गेंदबाज, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारत 'ए' टीम का हिस्सा थे, को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम में भी चुना गया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।
रिटायर हो रहे नडाल के लिए फेडरर का इमोशनल पत्र
स्विस टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने खास दोस्त राफेल नडाल के रिटायरमेंट को लेकर एक इमोशनल पत्र लिखा है। स्पेन के महान खिलाड़ी राफेल मंगलवार घरेलू दर्शकों के सामने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के जरिये टेनिस से विदाई लेने की तैयारी में हैं। नडाल, जो रौलां गैरो के क्ले कोर्ट पर अपने बादशाहत के लिए जाने जाते हैं, डेविस कप के बाद संन्यास लेंगे। इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम 22 ग्रैंड स्लैम खिताब है। स्पैनियार्ड अपने साथी दिग्गज फेडरर के बाद संन्यास लेने वाले टेनिस के 'बिग थ्री' में से दूसरे होंगे। उल्लेखनीय है कि बिग थ्री एक आम टेनिस शब्द है जिसका इस्तेमाल रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के लिए किया जाता है। फेडरर और नडाल ने खेल इतिहास में एक दूसरे के सबसे मजबूत और मशहूर प्रतिद्वंद्वी हैं, जिसमें उनके बीच 42 ग्रैंड स्लैम खिताब थे। जबकि फेडरर के पास घास पर रिकॉर्ड आठ विंबलडन खिताब हैं। वहीं, नडाल के पास मिट्टी पर अविश्वसनीय 14 फ्रेंच ओपन खिताब हैं, जिसने उन्हें 'किंग ऑफ क्ले' उपनाम भी दिया है, यह एक ऐसा रिकॉर्ड जो कभी नहीं टूट सकता।
फेडरर ने एक पत्र में लिखा, "जैसा कि आप टेनिस से संन्यास लेने की तैयारी में है, इससे पहले कि मैं भावुक हो जाऊं, मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ चीजें हैं। आपने मुझे कई बार हराया और मुझे आपके खिलाफ बहुत कम सफलता मिली। जिस तरह आपने मुझे टक्कर दी शायद ही किसी और के खिलाफ मुकाबले में मैंने उन चुनौतियों को महसूस किया। "मैं अंधविश्वास को नहीं मानता लेकिन आप इसे अगले स्तर पर ले गए। आपकी पूरी प्रक्रिया। वे सभी अनुष्ठान। अपनी पानी की बोतलों को इकट्ठा करना, अपने बालों को ठीक करना... यह सब साथ में अलग थी। मुझे यह सभी चीज बहुत पसंद आई क्योंकि यह बहुत अनोखी थी- यह आप ही थे।"
भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे: वॉटसन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइनअप में मुख्य बल्लेबाज हैं। अगर वो फार्म में रहे तो भारत के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि पर्थ टेस्ट में स्मिथ भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की शुरुआत उस्मान ख्वाजा के साथ नाथन मैकस्वीनी कर सकते हैं और इस तरह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ अपने पुराने बैटिंग ऑर्डर नंबर 4 पर लौट आएंगे। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद स्मिथ को बतौर ओपनर प्रमोट किया गया था। हालांकि, यह कदम ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि पूर्व कप्तान ने चार टेस्ट मैचों में 28.50 की औसत से केवल 171 रन बनाए, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 91 रन भी शामिल थे। वॉटसन ने विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, "स्टीव ओपनिंग करना चाहते थे। वह हमेशा नई चुनौती के लिए तैयारी रहते हैं। लेकिन उस अवसर के साथ एक बात यह थी कि वह वास्तव में उस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे। उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पूरा फायदा उठाया जा सकता था, क्योंकि उन्हें रन बनाना बहुत पसंद है, चाहे वह ओपनिंग हो या नंबर 4 पर वह पूरी जान लगाते हैं। आप देख सकते हैं कि कई बार वह ओपनिंग करते समय आउट हो गए। उनका खेल और उनकी तकनीक थोड़ी अलग थी।''
पाकिस्तान के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में स्मिथ ने भारत के खिलाफ सभी महत्वपूर्ण श्रृंखला से पहले अपनी प्रतिभा की झलक दिखाने के लिए 44 और 35 रन बनाए। स्मिथ ने 109 टेस्ट मैचों में 56.97 की शानदार औसत से 9685 रन बनाए हैं। उन्होंने लाल गेंद प्रारूप में 32 शतक और 41 अर्धशतक जमाए हैं। दाएं हाथ का बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ के बाद चौथा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है।
कोहली के शरीर और सामने वाले पैड को निशाना बनाये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज: हीली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली चाहते हैं कि शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके देश के तेज गेंदबाज विराट कोहली को आउट करने के लिए हर तरीका अपनाए, जिसमें उनके फ्रंट फुट (बल्लेबाजी करते समय आगे वाला पैर) पर गेंद डालने से लेकर शॉर्ट-पिच गेंदों से उनके ‘शरीर पर निशाना बनाना’ शामिल है।कोहली पिछले काफी समय से टेस्ट मैचों संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने पिछली 60 टेस्ट पारियों में केवल दो शतक और 11 अर्धशतक लगाये हैं।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में हालांकि शानदार प्रदर्शन किया है। इस देश में उन्होंने 54 के औसत से रन बनाये है। हीली ने पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की मजबूत ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की तिकड़ी से कोहली पर दबाव बनाने की सलाह दी हीली ने ‘एसईएन रेडियो’ को बताया, ‘‘पहला ‘मैचअप’ जो मैं देख रहा हूं वह यह है कि हमारे तेज गेंदबाज विराट कोहली को कैसे गेंदबाजी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें उनके फ्रंट पैड को लगातार निशाना बनाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वह फ्रंट फुट का काफी इस्तेमाल करता है और वहां से गेंद को कही भी खेल सकता है। वह फ्रंट फुट के इस्तेमाल से गेंद को ऑफ साइड के स्क्वायर के साथ लेग साइड में भी खेल सकता है। उसके पास इस तरह की गेंदों पर रक्षात्मक रवैया अपनाने की भी क्षमता है। वह लय हासिल करने के लिए आतुर होगा और हमारे गेंदबाजों शायद फ्रंट पैड को निशाना बना सकते हैं।’’ ऑस्ट्रेलिया के लिए 119 टेस्ट में लगभग 4500 रन बनाने वाले हीली ने कहा कि हमारे गेंदबाजों को हालांकि इस रणनीति को ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बचना चाहिये क्योंकि इससे वह हमारी योजना को समझ जायेंगे।
हीली ने कहा, ‘‘ उन्हें हर गेंद पर ऐसा नहीं करना चाहिये क्योंकि कोहली इसके आदी हो जायेंगे। अगर यह योजना कारगर नहीं होती है तो उन्हें कोहली के शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करनी चाहिये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह की गेंदबाजी में शॉट लेग पर क्षेत्ररक्षक रखकर उस पर दबाव बनाना चाहिये। वह ऐसे में दबाव से निपटने के लिए पुल शॉट का इस्तेमाल करेंगे जिसे नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है।’’ हीली ने कहा, ‘‘ ऐसे में हमारा दूसरा विकल्प उनके शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करना हो सकता है।’’
इंटरनेशनल माइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने नंदन कुमार झा
भारत के नंदन कुमार झा को इंटरनेशनल माइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (आईएमसीए) का अध्यक्ष चुना गया है जो ‘माइंड खेलों’ के संचालन और इनकों बढ़ावा देने की वैश्विक संस्था है। मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार झा के चुनाव की घोषणा ब्राजील के साओ पाउलो में आईएमएसए की वार्षिक आम बैठक के दौरान की गई आईएमएसए के 200 से अधिक सदस्य देश हैं और यह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) तथा अन्य मान्यता प्राप्त खेल महासंघों के साथ मिलकर काम करता है जिससे कि ‘माइंड खेलों’ को वैश्विक खेलों की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।
आईएमसीए के मान्यता प्राप्त खेल महासंघ नौ खेलों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसमें शतरंज, ड्रॉट्स, ईस्पोर्ट्स, पोकर, गो और ब्रिज शामिल हैं। झा के नामांकन का प्रस्ताव विश्व ड्रॉट्स महासंघ ने रखा था झा ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य माइंड खेलों को अधिक समावेशी और सुलभ बनाना है तथा लाखों लोगों को व्यक्तिगत और सामूहिक विकास के लिए इन खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia