टीम इंडिया की टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को 434 रन से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त ली

यह मैच यशस्‍वी जायसवाल के दोहरे शतक, रोहित शर्मा के शतक, पहली पारी में सिराज के बेहतरीन स्‍पेल और जडेजा के पांच विकेटों के साथ सरफराज के जोरदार डेब्‍यू के लिए जाना जाएगा। कुलदीप यादव ने दो और जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

टीम इंडिया की टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को 434 रन से हराया
टीम इंडिया की टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को 434 रन से हराया
user

नवजीवन डेस्क

भारत ने राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर टेस्ट मैच की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए अंग्रेज टीम 122 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (नाबाद 214 ) के शानदार दोहरे शतक के बाद रवींद्र जडेजा (41 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में स्पिनरों के घातक प्रदर्शन के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम बेबस नजर आई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 98 ओवर में 430/4 पर घोषित करने के बाद इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन मेहमान टीम की पारी 122 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 33 रन मार्क वुड ने बनाए।


यह मैच यशस्‍वी जायसवाल के दोहरे शतक, रोहित शर्मा के शतक, सिराज के पहली पारी के बेहतरीन स्‍पेल और जडेजा के पांच विकेटों की वजह से और सरफराज खान के जोरदार डेब्‍यू के लिए जाना जाएगा। जडेजा के अलावा कुलदीप यादव ने दो और जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने सबसे बड़ी जीत दिसंबर 2021 में हासिल की थी। तब भारत ने न्यूजीलैंड को वानखेड़े टेस्ट मैच में 372 रनों से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट 23 से 27 फरवरी तक रांची में खेला जाएगा। उसके बाद पांचवां और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia